ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा अपना दल, फरवरी में होगी विशाल रैली

वाराणसी। अपना दल के पदाधिकारियों की मासिक बैठक गुरुवार को मीरापुर बसही स्थित जिला कार्यालय पर हुई। इसमें तय किया गया कि 12 जनवरी को बृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आगामी आम चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक मजबूत संगठन का निर्माण किया जाएगा। फरवरी में प्रतापगढ़ में आयोजित होने वाली विशाल महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए गांव गांव जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा।

जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को आयोजित वृहद कार्यकर्ता बैठक में आगामी आम चुनाव 2019 के संदर्भ में गहन विचार विमर्श करते हुए रणनीति बनाई जाएगी। इसमें पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन की उपस्थिति में जनपद भर के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव, प्रदेश महासचिव अनिल पटेल (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), राजनाथ राजभर (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), महेंद्र प्रताप मौर्य (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), राजेश पटेल (मंडल अध्यक्ष), उमेशचन्द्र मौर्य, कन्हैया लाल पटेल एडवोकेट, हरीश चंद्र पटेल, श्यामरथी देवी, भैयालाल पटेल, श्रीप्रकाश पटेल दिलीप सिंह पटेल, डॉ संतोष बिंद, रविप्रकाश, विनोद पटेल, मिठाईलाल, शिवशंकर पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com