ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव की तैयारी के निमित्त संगठन की समीक्षा करने पहुंचीं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल

लखनऊ। आज अपना दल फैजाबाद जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव की तैयारी के निमित्त संगठन की समीक्षा करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं संगठन की समीक्षा की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही कह चुकी हैं कि गठबंधन के लिए अपना दल के सभी विकल्प खुले हुए हैं। जो किसान एवं कमेरा समाज के हित की बात करेगा अपना दल उनके साथ जाने पर विचार करेगा। यदि गठबंधन नहीं हुआ तो जहां अपना दल का समर्थक वर्ग एक लाख से तीन लाख की तादाद में है ऐसी पूर्वी उत्तर प्रदेश की लगभग 30 सीटों पर अपना दल अपने प्रत्याशी उतारेगा।

चुनावी तैयारियों पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि अपना दल 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा करके लोकसभा के चुनाव का विगुल फूॅकेगा। फैजाबाद लोकसभा सीट पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि सीटों का निर्णय पार्टी का नेतृत्व तय करेगा। यदि फैजाबाद सीट हमारे खाते में आती है तो हम यहां से भी दमखम से चुनाव लड़ेगें। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य किसामन मंच स्वामीनाथ पटेल, जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल, दयाराम पटेल, राजकुमार पटेल, चन्द्रकेश पटेल, रामसागर, विजय कुमार, विनायक, हरिश्चन्द्र पटेल, विसनाथ पटेल, अरूण वर्मा, राजपाल पटेल, कृष्ण पटेल, बृजेश पटेल ईश्वरदीन पटेल, सोनू यादव, नीलम वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस के लिए केन्द्रीय कार्यालय सचिव राम सनेही पटेल ने दी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com