पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए ने रविवार को लोकसभा की सीटों की लिस्ट जारी कर दी. एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो जायेगी. जदयू कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस ने संयुक्त रूप से सीटों के नाम का एलान किया. एनडीए ने सीटों की संख्या पहले ही घोषित कर रखा था. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. पत्रकारों से बात करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सीटों की संख्या पहले से ही तय थी.
बिना किसी मतभेद के आपसी सहमति से सीटों का नाम तय हो गया. राज्य की सभी चालीस सीटों पर एनडीए के कार्यकर्ता जीत के लिए काम करेंगे. सभी दल के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार के काम का लाभ मिलेगा. पूरे आश्वस्त होकर सीटों का नाम तय हुआ है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पारस ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जायेगी. बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. लोकसभा की 400 सीट एनडीए जीतेगा. गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि विकास के नाम पर जनता एनडीए को समर्थन मिलेगा. तीनों दलों की संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है.
जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी. एनडीए सबका विकास सबका साथ में विश्वास करती है. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह कुशवाहा सहित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार व नीतीश मिश्रा मौजूद थे. बाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर , सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, जहानाबाद, गया पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई, नवादा