ब्रेकिंग:

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 11 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के शीतकालीन सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए 11 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, 11 दिसंबर अपराह्न तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच संसदीय सौध के नये भवन में सर्वदलीय बैठक होगी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 10 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद शुरू हो रहे संसद के इस सत्र के पहले दिन दोनों नेताओं के सम्मान में दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की जायेगी। अप्रैल-मई 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले संसद के इस सत्र में बड़ी संख्या में विधेयक पारित किये जाने हैं। चूंकि, 11 दिसंबर को पाँच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम आयेंगे, इसलिए उनका असर संसद में भी दिखेगा। केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद शुरू हो रहे संसद के इस सत्र के पहले दिन दोनों नेताओं के सम्मान में दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की जायेगी। अप्रैल-मई 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले संसद के इस सत्र में बड़ी संख्या में विधेयक पारित किये जाने हैं। चूंकि, 11 दिसंबर को पाँच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम आयेंगे, इसलिए उनका असर संसद में भी दिखेगा।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com