कोलकाता। शहीद दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 21 जुलाई, 1993 को शहीद हुए दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए अत्याचार के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा भारत को लोकतांत्रिक देश के बजाय निगरानी वाले देश में बदलना चाहती है।
पार्टी के गठन के बाद से हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर ममता बनर्जी का वर्चुअल संबोधन शुरू हो गया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा ईंधन पर करों के जरिए एकत्रित किया गया पैसा जासूसी पर खर्च किया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर मोदी सरकार की घोर असफलता है भाजपा देश को अंधकार में ले गयी, केंद्र की सत्ता से उसके बेदखल होने तक ‘खेला होबे’।