ब्रेकिंग:

लॉन्च से पहले Xiaomi के इस फोन की कीमत का हुआ खुलासा, जानिए क्या होगी इसकी कीमत

Xiaomi अपने पहले एंड्रॉयड गो फोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है. पिछले हफ्ते Redmi Go के पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे अब एक और लीक सामने आई है जिसमें शाओमी के पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन की संभावित कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है. लीक जानकारी इस ओर इशारा कर रही है कि Xiaomi Redmi Go की कीमत Nokia 2.1 से कम हो सकती है. Winfuture.de के मुताबिक, Redmi Go की कीमत €80 होगी. यानी जब इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा, तब इसकी कीमत 6500 रुपये के आसपास होगी. एक पुरानी रिपोर्ट ऐसी भी थी कि कंपनी भारत में मजबूत पकड़ बनाने के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपये तक भी रख सकती है. Xiaomi Philippines ने पहले ही टीजर जारी कर बता दिया है कि कंपनी Redmi Go को फरवरी में लॉन्च करेगी. फिलिपींस में लॉन्चिंग के तुरंत बाद उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए भारत का रूख करेगी. एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि शाओमी भारत में तीन रेडमी फोन्स Q1 2019 के अंत तक लॉन्च करेगी.

ये तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Redmi Go हो सकते हैं. साथ ही आपको बता दें शाओमी इंडिया ने पहले ही टीजर जारी कर Redmi Note 7 की भारत में जल्द लॉन्चिंग की जानकारी दे दी थी. उम्मीद है कि इसे फरवरी की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जाए. पिछले हफ्ते Redmi Go की तस्वीरें भी लीक हुईं थीं. डिजाइन की बात करें तो Redmi Go, Redmi 5A की तरह नजर आता है, जिसे कंपनी ने Redmi 6A की लॉन्चिंग के बाद से बेचना बंद कर दिया था. लीक तस्वीरों से ये साफ हो गया था कि Redmi Go फोन्स में प्लास्टिक बॉडी होगी और रियर और फ्रंट दोनों ही ओर सिंगल कैमरा मिलेगा. हमने ऊपर आपको बताया Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थे. लीक जानकारी के मुताबिक, रेडमी गो में 16:9 स्क्रीन के साथ 5-इंच LCD डिस्प्ले मौजूद होगा. हार्डवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड गो फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद होगा. जिसे क्वॉलकॉम ने खास तौर पर एंट्री लेवल फोन्स के लिए डिजाइन किया है. साथ ही यहां 3000mAh की बैटरी भी मिलेगी.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com