ब्रेकिंग:

लॉकडाउन: उत्तर प्रदेश में दूध-दवा व सब्जी छोड़ सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानें क्या खुला और कहां है पाबंदी

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लागू हो गया जिसके चलते आज दूध, दवा, सब्जी सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें व बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान बाजार को सेनेटाइज किया जाएगा। किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन पर महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस एक दिन के लॉकडाउन में अपने कार्यस्‍थलों को जा रहे या लौट रहे श्रमिकों, प्रतियोगी परीक्षा देने जा अभ्‍यर्थियों, आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े लोगों, पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियों सहित कई लोगों को शर्तों के साथ आवाजाही की छूट रहेगी। प्रतियोगी परीक्षा के अभ्‍यर्थियों के लिए उनका आईडी ही कर्फ्यू पास माना जाएगा। सीएम योगी ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। 

इन्हें मिलेगी छूट
– आवश्यक वस्तुओं का परिवहन
– चिकित्सा कर्मचारी
– गर्भवती महिला, गंभीर रोगी
– एटीएम
– प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
– पेट्रोल पंप और गैस की सप्लाई
– बिजली विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन, जल संस्थान
– होम डिलीवरी

ऑटो-टेम्पो, ई रिक्शा व नगर बसें नहीं चलेंगी
लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। नगर बसें और इलेक्ट्रिक बसें नहीं चलेंगी। इस संबंध में शनिवार को गोमतीनगर और दुबग्गा सिटी बस डिपो के एआरएम को दिशा निर्देश भेज दिया गया है। रविवार को ऑटो-टेम्पो व ई रिक्शा का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

50 फीसदी रोडवेज बसें चलेंगी
शासन के निर्देश पर 50 फीसदी रोडवेज बसें चलेंगी। ये बसें आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन से संचालित होंगी। इन बसों से आम यात्रियों के अलावा गैर राज्यों से आने वाले श्रमिक सफर कर सकेंगे। श्रमिकों के लिए स्टेशन और बस अड्डे दोनों जगहों से बसों का संचालन होगा।

आज नहीं चलेगी मेट्रो
लॉकडाउन के चलते 18 अप्रैल को लखनऊ में मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को मेट्रो सेवा स्थगित रखी जाएगी। सोमवार को निर्धारित समय से मेट्रो का संचालन फिर शुरू होगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com