ब्रेकिंग:

ले0 जनरल अभय कृष्णा ने सेना की मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

लखनऊ / सूर्योदय भारत : ले0 जनरल अभय कृष्णा ने आज यहाॅं लखनऊ छावनी स्थित सेना की मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। ले0 जनरल कृष्णा ने ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी की जगह ली है जो कल 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत हो चुके हैं। वर्तमान पद ग्रहण करने से पहले, ले0 जनरल अभय कृष्णा पूर्वी कमान के सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। ले0 जनरल अभय कृष्णा ने कार्यभार संभालने के बाद मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।तदोपरांत उन्हें ‘सम्मान गारद’ प्रस्तुत किया गया।मध्य कमान प्रवक्ता गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया कि जून 1980 में राजपुताना राइफल्स में कमीशन प्राप्त ले0 जनरल अभय कृष्णा ने भारत के सभी कमान क्षेत्रों में 38 वर्शों की शानदार सेवाएॅं दे चुके हैं और कमान के हर स्तर पर वे काॅम्बैट में सक्रिय रूप से अहम भूमिका निभाई है। मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद सूर्या कमान के सभी रैंकों के कर्मियों सहित वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को अपनी हार्दिक शुभकामानाएं दी। ले0 जनरल अभय कृष्णा की सैन्य सेवाएं सराहनीय रही है जिसमें उन्होंने पूर्वी कमान तथा उत्तरी कमान में जबावी कार्रवाई एवं आतंकवाद विरोधी आॅपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त ले0 जनरल कृष्णा ने लद्दाख एवं सिक्किम जैसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों सैनिकों की कमान सहित राजस्थान एवं पंजाब में मेकेनाइज़्ड आॅपरेशनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है। ले0 जनरल अभय कृष्णा यूनाईटेड नेशन फोर्स बुरूंडी के चीफ आॅफ स्टाफ के पद पर भी रह चुके हैं।
ले0 जनरल कृष्णा दक्षिण-पश्चिमी तथा पूर्वी कमान की भी कमान संभाल चुके हैं। ले0 जनरल अभय कृष्णा को उनके विशद अनुभवों एवं शानदार सेवाओं के  लिए उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में वीरता पदकों एवं विशिष्ट सेवा पदकों एवं से अलंकृत किया गया है जिसमें उत्तम युद्ध सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक भी शामिल हैं।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव के बाद अखिलेश जी के नेतृत्व में देश का भरोसा बढ़ा है : धर्मेंद्र यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भिवंडी।समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के समर्थन में आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com