ग्रेटर नोएडा। जेवर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को दबोचा है। जबकि दो मौका देख फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक अवैध चाकू व लूट में इस्तेमाल की जाने वाली इको कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, पुलिस सोमवार की रात गस्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि गांव कुरेब के पास एक इको कार में कुछ बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच, कार की घेरा बंदी की। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो को दबोच लिया। जबकि कार में पीछे बैठे उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली।
बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक अवैध चाकू व 1615 रुपये लूट के बरामद हुए। पुलिस पूँछतांछ में आरोपियों की पहचान दिलशाद व नसरुद्दीन निवासी हाफिरपुर हापुड़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार मुन्ना उर्फ आसिफ निवासी नगला जहानू जेवर व एक अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, एक अवैध चाकू व 1615 रुपये लूट के बरामद हुए। पुलिस पूँछतांछ में आरोपियों की पहचान दिलशाद व नसरुद्दीन निवासी हाफिरपुर हापुड़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार मुन्ना उर्फ आसिफ निवासी नगला जहानू जेवर व एक अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है।