बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से लीवर से जुडी समस्या की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। खबरों के अनुसार, एक्टर को पिछले काफी दिनों से तकलीफ थी, इसलिए उन्हें मंगलवार सुबह नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके लीवर में कुछ समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा है और उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट हुए तीन दिन हो गए हैं। सिरोसिस की वजह से उनके लीवर ने 75 परसेंट काम करना बंद कर दिया था। दरअसल 1982 में हुए एक्सीडेंट के लिए जब उनका इलाज चल रहा था, तब उनके ब्लड चढ़ाते टाइम गलती से हेपेटाइटिस बी वायरस उनकी बॉडी में एंटर कर गया। फिलहाल उन्हें आईसीयू के स्पेशल रूम में रखा गया है। कोई भी बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने नहीं आया है, क्यूंकि उनमें से ज्यादातर को खबर की जानकारी ही नहीं है। खबरों के अनुसार, एक्टर को पिछले काफी दिनों से तकलीफ थी, इसलिए उन्हें मंगलवार सुबह नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके लीवर में कुछ समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा है और उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट हुए तीन दिन हो गए हैं। कल सुबह ही अमिताभ ने देशवासियों को करवा चौथ पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। एक्टर ने हाल ही में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ 11 अक्टूबर को अपना 77 वां जन्मदिन भी मनाया।
लिवर में परेशानी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुए अमिताभ बच्चन
Loading...