नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 587.44 अंक यानी 1.59 फीसदी गिरकर 36,472.93 पर और निफ्टी 177.35 अंक यानी 1.62 फीसदी गिरकर 10,741.35 के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से बाजार में बिकवाली हो रही है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.19 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बैंक निफ्टी इंडेक्स 670 अंक गिरकर 27049 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.64 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 6.73 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है। जानकारों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से बाजार में बिकवाली हो रही है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.19 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली।