पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जहां होंगे, वहां नैया डुबो देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश को पॉलिटिकल रिटायर कर दिया है।
इल्जाम लगाने वाले खुद कितने बड़े बेईमान है। एेसा कोई भी सगा नहीं है, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी जेल में होंगे। बता दें कि, इससे पहले भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया था। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर करारा हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जहां होंगे, वहां नैया डुबो देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश को पॉलिटिकल रिटायर कर दिया है। इल्जाम लगाने वाले खुद कितने बड़े बेईमान है। एेसा कोई भी सगा नहीं है, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी जेल में होंगे। बता दें कि, इससे पहले भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया था।