ब्रेकिंग:

लार्ड्स मैदान पर फाइनल में इंग्‍लैंड के सामने होगा न्‍यूजीलैंड, दोनों टीमों के कमजोर और मजबूत पक्ष

वर्ल्‍डकप 2019 का रोमांच कल उस समय चरम पर होगा जब खिताब के लिए मेजबान इंग्‍लैंड का मुकाबला न्‍यूजीलैंड की टीम से होगा. लार्ड्स मैदान पर होने वाली इस खिताबी भिड़ंत में हालांकि इंग्‍लैंड टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है लेकिन केन विलियमसन टीम को कमजोर आंकने की भूल इयोन मोर्गन की ब्रिगेड नहीं करेगी. न्‍यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत की मजबूत टीम को 18 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. कीवी टीम वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन उसे ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हारकर खिताब से वंचित होना पड़ा था.

वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 28 करोड़ रुपए की इनामी राशि पुरस्‍कार स्‍वरूप मिलेगी जबकि उपविजेता टीम को 14 करोड़ रुपए की राशि से ही संतोष करना पड़ेगा. दूसरी ओर, इंग्‍लैंड टीम को मैच में घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन हासिल है. इंग्‍लैंड की टीम को संभावित विजेता मानने के पीछे एक और वजह है. इंग्‍लैंड ने पिछले दो-तीन वर्षों में वनडे क्रिकेट में जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया है. बल्‍लेबाजी में ही इसके पास ऐसे खिलाड़ि‍यों की भरमार है जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच का पांसा पलट सकते हैं. खिताबी मुकाबले के पहले नजर डालते हैं, दोनों टीमों के कमजोर और मजबूत पक्षों पर…

इंग्‍लैंड: वनडे रैंकिंग 1 (कप्‍तान-इयोन मोर्गन)
मजबूत पक्ष
-जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टॉ के रूप में कामयाब ओपनर जोड़ी. दोनों इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
-मध्‍यक्रम में जो रूट, इयोन मोर्गन और जोस बटलर जैसे धाकड़ बल्‍लेबाज.
-हरफनमौला के रूप में बेन स्‍टोक्‍स और मोईन अली टीम को संतुलन देते हैं.
-जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड अपनी गेंदों की गति से विपक्षी टीम को कड़ी परीक्षा लेने में सक्षम.

कमजोर पक्ष
-चेज करने में कमजोर. वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में चेज करते हुए मैच हार चुकी है.
-स्पिन के मामले में आदिल राशिद पर ही निर्भर. अहम मुकाबलों में ‘बिखरने’ की कमजोरी से भी पार पाना होगा.

न्‍यूजीलैंड: वनडे रैंकिंग 3 (कप्‍तान-केन विलियमसन)
मजबूत पक्ष
-कप्‍तान केन विलियमसन जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं. अब तक 548 रन बना चुके हैं.
-कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जेम्‍स नीशाम जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर.
-बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में ट्रेंट बोल्‍ट बल्‍लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं. मैट हैनरी भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग में सैंटनर और ईश सोढ़ी हैं.

कमजोर पक्ष
-ओपनर के रोल में मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और हेनरी निकोल्‍स का खराब फॉर्म जारी.
-बल्‍लेबाजी में टीम बहुत कुछ कप्‍तान विलियमसन और रॉस टेलर पर निर्भर.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com