लखीमपुर-खीरी। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब उपकार द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब उपकार नेत्र चिकित्सालय में सोमवार को 16 निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लेंस विधि द्वारा करवाए गए। यह कार्य संस्था के नेत्र सर्जन डा. रुपक टंडन एवं डा. केके मिश्रा द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है कि लायंस क्लब लखीमपुर उपकार प्रत्येक वर्ष लगभग 300 निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन अपने चिकित्सालय में करवाता है। इसी श्रंखला में अब तक 100 से भी अधिक आपरेशन इस सत्र में किए जा चुके हैं। संस्था अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से संस्था नेत्र चिकित्सा में अपना अभूतपूर्व सहयोग समाज को दे रही है। 31 मार्च तक प्रत्येक यह आपरेशन किए जाने हैं। मरीजों की भर्ती प्रत्येक शनिवार को होती है।
इसके लिए समय-समय पर मोतियाबिंद की जांच हेतु निरूशुल्क शिविर लगाए जाते हैं और मरीजों को निशुल्क आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आपरेशन के अतिरिक्त बहुत ही रियायती दरों पर मात्र 20 रुपए में मधुमेह की जांच भी कराई जाती है। आज के कार्यक्रम में डा. रूपक टंडन, डा. केके मिश्रा के साथ संस्था अध्यक्ष आर्येंद्र सिंह, सचिव कुलदीप गुप्ता, रितेश कपूर व पैरामेडिकल स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।इसी श्रंखला में अब तक 100 से भी अधिक आपरेशन इस सत्र में किए जा चुके हैं। संस्था अध्यक्ष आर्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से संस्था नेत्र चिकित्सा में अपना अभूतपूर्व सहयोग समाज को दे रही है। 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को यह आपरेशन किए जाने हैं। मरीजों की भर्ती प्रत्येक शनिवार को होती है।