ब्रेकिंग:

लातविया के खिलाफ बिली जीन किंग कप में भारत की निगाहें सानिया और अंकिता पर

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना 16-17 अप्रैल को लातविया के खिलाफ होने वाले बीएनपी परीबा प्लेऑफ मुकाबले में भारतीय चुनौती संभालेंगी।

भारत पहली बार बिली जीन किंग विश्व कप में उतर रहा है।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की प्रोफेशनल चयन समिति ने लातविया के खिलाफ उसी की जमीन पर होने वाले प्लेऑफ मुकाबले के लिए मंगलवार को छह सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिसमें सानिया और अंकिता के अलावा ऋतुजा भोसले, ज़ील देसाई और करमन कौर थांडी शामिल हैं जबकि रिया भाटिया को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है।

विशाल उप्पल इस टीम के कप्तान हैं।

चयन समिति की बैठक में नंदन बल (अध्यक्ष ), बलराम सिंह , मुस्तफा ग़ौस और साई जयलक्ष्मी शामिल हुए।

इनके अलावा बैठक में एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर, उपाध्यक्ष (खेल) हिरण्मय चटर्जी और कप्तान विशाल उप्पल भी शामिल हुए।

भारतीय टीम एशिया/ओसनिया ग्रुप एक टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि चीन को पहला स्थान मिला था।

विश्व ग्रुप प्लेऑफ में 16 टीमें उतरेंगी।

प्लेऑफ में जीतने वाली टीम क्वालीफायर्स में पहुंचेगी।

जबकि हारने वाली टीम फिर से अपने सम्बंधित क्षेत्रीय ग्रुप में 2022 में खेलने लौटेगी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com