सानिया मिर्जा और अंकिता रैना 16-17 अप्रैल को लातविया के खिलाफ होने वाले बीएनपी परीबा प्लेऑफ मुकाबले में भारतीय चुनौती संभालेंगी।
भारत पहली बार बिली जीन किंग विश्व कप में उतर रहा है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की प्रोफेशनल चयन समिति ने लातविया के खिलाफ उसी की जमीन पर होने वाले प्लेऑफ मुकाबले के लिए मंगलवार को छह सदस्यीय टीम का चयन किया है। जिसमें सानिया और अंकिता के अलावा ऋतुजा भोसले, ज़ील देसाई और करमन कौर थांडी शामिल हैं जबकि रिया भाटिया को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है।