अशाेक यादव, लखनऊ। मस्जिद कमेटी ने मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय) के घर की तरफ से हटा दिया है। दोनों लाउडस्पीकर का रुख दूसरी तरफ कर दिया गया है। इसके पूर्व दो लाउडस्पीकर मस्जिद कमेटी ने पहले ही हटा लिए थे। नियम के अनुसार केवल दो ही लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की नींद मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज ने उड़ा दी थी, जिसको लेकर उन्होंने शहर के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी। प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत मिलने की पुष्टि भी की है।
प्रशासनिक अफसरों को भेजे गए शिकायती पत्र में कुलपति का कहना है कि सिविल लाइंस स्थित उनके निवास के करीब मस्जिद से माइक के जरिए सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजान की तेज आवाज आती है। इससे उनकी नींद खराब हो जाती है। शिकायती पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि वह किसी भी धर्म, जाति अथवा संप्रदाय के खिलाफ नहीं हैं।
पत्र में यह भी लिखा है कि ईद में सुबह चार बजे सहरी की घोषणा की जाती है। इससे आसपास के लोगों को भी समस्या होती है। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका के आदेश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से अपेक्षा की थी कि जल्द से जल्द आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें, जिससे शांति व्यवस्था कायम हो सके और अजान की तेज अवाज से परेशान लोगों को राहत मिल सके।