शादी हर व्यक्ति के लिए बेहद खास होती है। शादी के साथ ही कपल्स हनीमून के लिए बेस्ट से बेस्ट जगह प्लान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक जगह ऐसी भी है जहां शादी के बाद भारत से लाखों की तादाद में जोड़े हनीमून मनाने के लिए जाते हैं। यहां की खूबसूरती न सिर्फ उनका दिल जीत लेती है बल्कि उनके हनीमून को हमेशा के लिए यादगार भी बना देती है। आइए जानते हैं कौन-सी है यह हनीमून डेस्टिनेशन वैसे तो कपल्स हनीमून के लिए ज्यादातर पेरिस को पसंद करते हैं। लेकिन हर किसी का बजट पेरिस जाने लायक नहीं होता। ऐसे में कनाडा शादीशुदा जोड़ों के बीच फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन बना हुआ है। यह जगह आपके जेब के हिसाब से हनीमून बनाने के लिए सबसे बेस्ट है। दरअसल, शादी के तमाम तरह के खर्चों के बाद हनीमून पर जाने की प्लानिंग करते वक्त कई बार आपका बजट खराब हो जाता है। ऐसे में कनाडा में आप कम पैसे में अपना हनीमून मना सकते हैं। आइए जानते हैं कनाडा में कहां मनाए हनीमून…मॉन्ट्रियल, क्यूबैक
कपल्स का ड्रीम हनीमून डेस्टिनेशन वैसे तो पेरिस होता है। कई बार शादी में खर्च इतना ज्यादा हो जाता है कि आपका बजट गड़बड़ा जाता है ऐसे में आप कम बजट में पेरिस जैसे ही खूबसूरत जगह पर अपना हनीमून मना सकते हैं। यह जगह कनाडा की मॉन्ट्रियल, क्यूबैक है। अगर आपका बजट कम है तो आप पेरिस की जगह कानाडा के मॉन्ट्रियल जानें का प्लान कर सकते हैं। यहां जाकर हनीमून मनाना आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। कनाडा का यह शहर फ्रांस जैसा खूबसूरत लगता है। यहां जाकर आपको ऐसा लगेगा कि आप पेरिस के गलियों के खूबसूरत गलियों में घूम रहे हैं। यहां की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए किराए पर गाड़िया मिलती है। लेकिन, आपको बता दें यहां की ट्रांसपोर्ट सिस्टम इतनी ज्यादा अच्छी है कि आपको किराए की गाड़ी की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। यहां जाने के लिए सबसे बेहतर मौसम होता है, मई से जून तक इस वक्त अगर आप वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप वहां के जैज फेस्टिवल का मजा भी ले सकते है साथ में वहां के स्थानीय स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद उठा सकते हैं।
लाइफस्टाइल/शादी के साथ ही कपल्स बना रहे है हनीमून का प्लान तो परफेक्ट डेस्टिनेशन है यह जगह
Loading...