ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल : लड़कों की इन आदतों से जानिए की वो आपसे प्यार करते हैं या फ्लर्ट

विशेष : आज के दौर में सच्चा प्यार किसी को मिलना एक सपने के पूरे जैसा होने के बराबर होता है, क्योंकि आजकल लोग प्यार निभाने की जगह सामने वाले शख्स या, अपने पार्टनर की फीलिंग्स से खेलना पसंद करते हैं। दरअसल अधिकतर लड़कियां कई पुरूषों के प्यार में किए गए फ्लर्ट को प्यार समझ बैठती हैं। जिसकी वजह से सच्चाई जानने के बाद रिश्ते, दिल और विश्वास के टूटने के दर्द को झेलना पड़ता है। ऐसे में अगर लड़कियां कुछ सजग रहें और अपने पार्टनर के व्यवहार में आने वाले बदलावों पर ध्यान दें,

तो हम आसानी से जान पायेगें कि हमारा पार्टनर हमारे से प्यार करता है या सिर्फ फ्लर्ट कर रहा है। इसलिए आज हम आपको लड़कों के उन बदलावों और संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप वक्त रहते ही पार्टनर के व्यवहार को समझ सकें और खुद को धोखे से बचा सकेगीं। लड़कों की इन आदतों से जानिए वो आपसे प्यार करते हैं या फ्लर्ट …

बार-बार आंखों में देखकर बात करना
आमतौर पर आंखों में देखकर बात करना अच्छे आत्मविश्वास की निशानी मानी जाती है। इसके साथ ही जब कोई व्यक्ति आपको पसंद करता है तो भी वह आपकी आँखों में देखकर बात करता है। लेकिन जब कोई व्यक्ति आपके साथ फ्लर्ट कर रहा होता है तो वह सामान्य से ज्यादा बार आई कॉन्टेक्ट या बार बार आंखों में देखकर बात करता है। इससे आप समझ सकती हैं कि वह आपके साथ फ्लर्ट कर रहा है।

व्यवहार में आता है बदलाव

जब भी कोई व्यक्ति आप से फ्लर्ट कर रहा होता है, तो उसके व्यवहार में आपके आसपास होने पर नर्वसनेस या घबराहट दिखाई देगी। यही नहीं, जब भी आप उनके सामने होगीं, तो वो ज्यादा बातें करेगें, मजाक करेगें। जिससे आप ये समझ सकती हैं कि वो आपसे प्यार नहीं सिर्फ फ्लर्ट कर रहे हैं।

स्पर्श करना
जब भी कोई व्यक्ति आप से फ्लर्ट कर रहा होता है,तो वो अक्सर आपको स्पर्श और छूने की कोशिश करता है।
जैसे-हाथ मिलाते वक्त अधिक देर तक हाथ पकड़े रहना, कोई सामान पकड़ाते वक्त हाथ पकड़ना, या साथ चलते वक्त कोहनी या हाथ स्पर्श करना।

हमेशा स्पेशल महसूस कराना
जब भी कोई व्यक्ति आपको अचानक से स्पेशल फील करवाने लगे, वह आपकी बातों को ध्यान से सुने और बात करते वक्त आपकी तरफ झुके, आपकी हर बात को महत्व दें। तो समझ जाइए कि वो आपकी फीलिंग्स से खेल रहा है, आपसे फ्लर्ट कर रहा है।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com