समय के साथ फैशन ट्रैंड भी बदलता रहता है। पहले वेडिंग फंक्शन में हैवी ज्वैलरी का फैशन था, मगर इन दिनों हैवी जैसी दिखने वाली लाइटवेट ज्वैलरी का ट्रैंड है जो स्टाइलिश ट्रैडीशनल लुक के साथ कंफर्ट महसूस करवाती हैं। बात गोट्टा ज्वैलरी की करें तो इसे बनाने के लिए अलग-अलग रंगों व डिजाइन वाला गोट्टा पट्टी इस्तेमाल किया जाता हैं। शादी के दिन तो लड़कियां गोल्डन या डायमंड ज्वैलरी पहनती है लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी या हल्दी सेरेमनी के दौरान लाइटवेट में गोट्टा या फ्लोरल ज्वैलरी चूज करती हैं। अगर आपका मन फ्लोरल ज्वैलरी पहनने का नहीं हैं तो गोट्टा पट्टी ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं, जो आपको परफेक्ट ट्रैडीशनल लुक देगी। चलिए आज हम आपको गोट्टा ज्वैलरी के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। गोट्टा रिंग्स डिजाइन्स
अधिकतर लड़कियों को बड़े साइज की बोल्ड व स्टेटमेंट रिंग्स पहनना पसंद होता है, ऐसे में आप गोट्टा पट्टी रिंग्स ट्राई कर सकती हैं। मार्कीट में आपको गोट्टा रिंग्स के कई डिजाइन्स व कलर मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग करके खरीद सकती हैं।
गोट्टा पट्टी बैंगल्स
आप अपनी मेहंदी पर फुल ग्रेस और इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन चाहती हैं तो प्लास्टिक या कांच की चूड़ियों के बजाएं गोट्टा-पट्टी वर्क वाले कंगन या बैंगल्स कैरी कर सकती हैं जिनका रंग और डिजाइन आप अपनी पसंद से चूज करें। गोट्टा पट्टी ज्वैलरी सेट
लहंगा हो या साड़ी, आप ट्रैडीशनल ड्रैसेज में फुल ग्रेस पाने के लिए मैचिंग गोट्टा ज्वैलरी सेट कैरी कर सकती हैं। आपको मार्कीट में गोट्टा पट्टी के कई हैवी से लेकर सिंपल ज्वैलरी सेट मिल जाएंगे जिनका न सिर्फ कलर व डिजाइन भी डिफरैंट होगा। इसके अलावा आप एंक्लेट या हाथफूल में भी गोट्टा पट्टी ट्राई कर सकती हैं, जो आपको फुल ट्रैडीशनल लुक देंगे।
लाइफस्टाइल: मेहंदी हो या हल्दी सेरेमनी, ट्राई करें ये लेटेस्ट Gota Jewellery
Loading...