आमतौर पर लड़कियां अपने चेहरे और पर्सनेलिटी को मैंटेन रखने के लिए नए और अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। लेकिन अक्सर अपने हाथों की ख्याल रखना भूल जाती हैं। जबकि किसी शादी या फंक्शन में जाने से पहले हाथों की बेजान त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पार्लर में ढेरों रूपयों को खर्च करना पड़ता है। ऐसे में अगर घर में कुछ बातों का रोजाना ख्याल रखा जाए,तो आप आसानी से अपने हाथों की खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं। इसलिए आज हम आपको घर में हाथों का मैनिक्योर करने का तरीका बता रहे हैं।मैनिक्योर करने का तरीका :
1. सबसे पहले नाखूनों से नेल रिमूवर से नेल पेंट हटाएं, फिर नेल कटर से नाखून काटें और शेपर या नेल बफर से से नाखूनों के किनारों को घिसकर मनचाही शेप दें।
2 .इसके बाद एक बड़े टब में शैंपू, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और आधा चम्मच मीठा सोडा मिला लें।
3. अब 5-10 मिनट हाथों को टब में डालकर रखें। फिर एक ब्रश की मदद से नाखूनों की गंदगी, डेड स्किन, क्यूटिकल्स को साफ कर लें। 4.इसके बाद एक सूखे कपड़े से हाथों को अच्छी तरह से सूखा लें। फिर हाथों पर कोई अच्छी क्रीम से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5.अब अपनी पसंदानुसार नाखूनों पर नेल पैंट लगाएं या नेल्स को ऐसे ही छोड़ दें।
लाइफस्टाइल: मिनटों में घर पर ही फ्री में पाएं खूबसूरत हाथ, जानिए मैनीक्योर करने का तरीका
Loading...