ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल : दोस्तों के साथ जरूर जाएं गोवा की इन पांच खास जगहों पर, यादगार बन जाएगा हर पल

जिंदगी में कभी न कभी सभी ने दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप प्लान की होगी। वो अलग बात है कि कुछ लोगों का सपना पूरा हुआ होगा और कुछ आज भी सोच ही रहे होंगे। अगर आप भी सोचने वाले लोगों में से हैं तो इस ऑफ सीजन अपने खास दोस्तों के साथ एक बार गोवा की इन खास जगहों पर जाना बनता है क्योंकि ‘जिंदगी न मिलेगी दुबारा’। तो आज हम आपको गोवा की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दोस्तों के साथ हर पल यादगार बन जाएगा।जीजस चर्च
ओल्ड गोवा में स्थित बासिलिका बोन जीजस चर्च सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है। इस चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेष रखे गए हैं। पुर्तगाल के राजा के कहने पर सेंट फ्रांसिस जेवियर साल 1541 में भारत आए। इसी चर्च के ठीक सामने सेंट कैथेड्रल चर्च भी मौजूद है। साल 1562 में इसे बनाना शुरू किया गया था। इस चर्च का निर्माण पुर्तगाली शासकों के मुस्लिम सैनिकों को हराने के बाद गोवा पर अधिकार की याद के लिए किया गया। सेंट कैथेड्रल चर्च एशिया का सबसे बड़ा चर्च है।पालोलम बीच
ये बीच गोवा के खूबसूरत बीचों में से एक है। इस बीच के चारों ओर रेस्टोरेंट्स हैं, जहां आप आनंदमयी नजारों के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं।अर्वलेम केव्स
अर्वलेम केव्स गोवा के ऐतिहासिक स्मारकों में एक हैं। इस गुफा का निर्माण छठवीं सदी में किया गया था, जो इतिहास को करीब से जानने की बेहतरीन जगहों में से एक है।चेपल चर्च
माउंट मेरी चेपल चर्च का निर्माण एक हिल पर हुआ है। इस चर्च तक जाने के लिए मिट्टी को काटकर सीढ़ियां बनाई गई हैं। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है। इसके अलावा ओल्ड गोवा में 46 मीटर ऊंचा सेंट आगस्टीन चर्च मौजूद है। इस चर्च का निर्माण साल 1602 में किया गया था। पंद्रहवी सदी में ओल्ड गोवा को बीजापुर सल्तनत के शासकों ने बसाया था।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com