चेहरे को अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट को चुनती है। वहीं कुछ लड़कियां इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए फेस वैक्सिग का सहारा भी लेती हैं लेकिन फेस वैक्सिंग करवाते समय आपको बहुत सी बातों का ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो आपको इसका फायदा होने की बजाए नुकसान भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि फेस वैक्सिंग से पहले आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि वैक्सिंग करवाते समय आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
खुद न करें फेस वैक्स
अक्सर लड़कियों को लगता है कि यह बहुत आसान काम है इसलिए वो घर पर ही वैक्स करने लगती है लेकिन ऐसे में कभी भी आप इसे घर पर करने की कोशिश न करें। आप चाहें तो घर पर फेस वैक्स स्ट्रिप्स यूज करती हैं।
हाइजीन का रखें ध्यान
वैक्सिंग से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से अच्छे फेसवॉश से साफ कर लें। चेहरा साफ होगा तभी वैक्स से अनचाहे बाल अच्छी तरह निकल पाएंगे।
स्क्रब और ब्लीच का रखें ध्यान
वैक्सिंग से 12 घंटे पहले या बाद में ब्लीच, स्क्रबिंग या कोई फैस पैक न लगाएं। इससे स्किन को नुकसान होता है। साथ ही वैक्सिंग के बाद भी फेसवॉश या हार्श साबुन का यूज न करें।
स्किन टाइप का रखें ध्यान
वैक्स करवाने से पहले अपनी स्किन टाइप का जरुर ध्यान रखें। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें, ताकि इसके बाद आपको इंफेक्शन न हो।चेहरे के लिए वैक्स का चुनाव हो बेस्ट
चेहरे पर होने वाला वैक्स, दूसरे वैक्स से अलग होता है इसलिए जरूरी है कि आप फेस के लिए सही वैक्स का चुनाव करें।नहीं तो इससे स्किन रैशेज, त्वचा का छिलना और जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा, हनी वैक्स की यूद कर सकती हैं।
बाल की ग्रोथ का रखें ध्यान
आप चेहरे पर बालों की ग्रोथ कम है तो वैक्स न करवाएं। बालों की ग्रोथ ज्यादा होने पर ही वैक्सिंग करवाना सही होता है। छोटे बालों का निकालने के लिए आप थ्रेड का यूज कर सकती हैं। अब हम आपको बताते हैं कि वैक्सिंग करवाने के बाद आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…
-वैक्सिंग के स्किन लाल और रैशेज हो गए हैं तो बर्फ रब करें।
-जलन ज्यादा हो रही है तो मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जैल या खीरे का रस लगाएं।
-वैक्स करने के बाद वैक्सिंग लोशन लगाएं। आप चाहें तो फेस सीरम भी लगा सकती है।
-कोई भी खुशबू वाली क्रीम न लगाएं, नहीं तो जलन हो सकती है।
-वैक्सिंग कराने के 24 घंटे बाद तक धूप में न निकलें और 12 घंटे तक कोई सनबाथ न लें।
-24 घंटे तक क्लोरीन युक्त स्विमिंग पूल में स्विमिंग न करें।
-चेहरे को सिंथेटिक क्लॉथ से साफ न करें। इसके लिए नेपकिन यूज करें।
-साबुन के बजाए चेहरा धोने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
-वैक्सीन के बाद गैस के सामने खड़े हो काम न करें। वैक्स के बाद स्किन के पोर्स खुले हुए होते है। ऐसे में इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।
होते हैं कई नुकसान भी…
फेस वैक्सिंग करवाना हानिकारक भी हो सकता है क्योंकि चेहरे की त्वचा सॉफ्ट होती है। ऐसे में इससे समय से पहले रिंकल्स पड़ सकते हैं। वहीं कई बार वैक्सिंग से हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचता है, जिससे इंफेक्शन और सूजन हो सकती है। इसके कारण दाग भी पड़ सकते हैं इसलिए वैक्स करने से पहले सावधानियों को जरुर बरतें।
लाइफस्टाइल : चेहरे पर वैक्सिंग करवाने की सोच रही हैं तो इन बातों का जरूर दे ध्यान
Loading...