ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल : इस करवा चौथ पर आप ऐसे तैयार हो कि पति आपके दीवाने हो जाएं

आपके जन्मदिन के बाद करवा चौथ ही एक ऐसा दिन है जिस दिन आपके पति आप पर और अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा ध्यान देते हैं। आखिर इस दिन आप उनके लिए खासतौर से कठिन व्रत जो रखती हैं। यह साल के उन दिनों में से एक है जिस दिन आप अपने पति का बहुत स्नेह और प्रेम पाती हैं। इस दिन सभी पति अपनी पत्नियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हैं और ज्यादा समय आपके साथ बिताते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपके पति एक बार फिर आप पर फिदा हो जाएं, तो आप इन सुझावों को जरूर अपनाएं-1. करवा चौथ के एक या दो दिन पहले मुल्तानी मिट्टी या शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन लगाएं। इससे त्वचा में निखार आएगा।
2. इसके अलावा अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और हेल्दी चीजें शामिल करें।
3. उस दिन दमकती त्वचा के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना अभी से शुरू कर दे।
4. आपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाएं साथ ही इस पर अपने पति का नाम भी लिखवाएं।
5. पहले से ही वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर करवाएं।
6. यदि मेकअप करे तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन चुने।
7. हेयरस्टाइल से आपका लुक अट्रेक्टिव लगता है। चेहरे के आकार के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं।
8. खूबसूरत आंखे आपके पति को दीवाना बना देंगी। आंखो का मेकअप अपने आउटफिट के हिसाब से करें।
9. हमेशा लिपस्टिक का सही चुनाव करें। गलत शेड आपको लुक को खराब कर सकता है।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com