ब्रेकिंग:

लाइफस्टाइल: अगस्त में वीकेंड पर आप लंबा हॉलीडे प्लान कर रहे है तो जाएं इन जगहों पर, जन्नत से कम नहीं

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अगर सुकून की तलाश में हैं तो घूमना बेहतर विकल्प है। इसके लिए आप अपने व्यस्तता से भरी जिंदगी से कुछ समय निकालकर हॉलिडे प्लान करिए। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप विदेश की ही यात्रा करें। भारत बेस्ट डेस्टिनेशन की संपदाओं से भरा हुआ है। हालांकि यहां जाने के लिए आपको मौसम का ध्यान रखना होगा। 15 अगस्त के आसपास आने वाले वीकेंड पर आप हॉलीडे प्लान कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपने ऑफिस से अलग से छुट्टी भी नहीं लेनी पड़ेगी। तो आइए जानते हैं इस मौसम में वीकेंड पर घूमने के लिए आप कहां-कहां जा सकते हैं।
शिमला
जो लोग देश की राजधानी दिल्ली के आसपास रहते हैं उनके लिए वीकेंड पर घूमने के लिए कई बेहतर विकल्प हैं। इन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक है शिमला। ठंडी हवाएं, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और दिल को सुकून पहुंचाने वाली वादियों की शांति शिमला के क्वालिटीज में से एक है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपकी दिल जीत लेगी।जयपुर
अगर आप लॉन्ग वीकेंड डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो जयपुर भी बेहतर विकल्प है। राजस्थान में स्थित यह शहर किलों और महलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां जाकर आप बेहतर शॉपिंग भी कर सकते हैं।
रत्नागिरि
महाराष्ट्र के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद रत्नागिरि अरब सागर के किनारे स्थित खूबसूरत जगहों में से एक है। मुंबई-पुणे के आसपास रहने वाले लॉन्ग वीकेंड के लिए इस जगह को चुन सकते हैं। अगर आप रत्नागिरि घूमने की सोच रहे हैं तो होटल के टिकट पहले से ही बुक करा लें। यह जगह खूबसूरत बीच और पहाड़ियों के आसपास खूबसूरत हरियाली के लिए लोकप्रिय है।
पुरी
भारत के पूर्वी इलाके खासतौर पर जो लोग कोलकाता के आसपास रहते हैं तो उड़ीसा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यह जगह जगन्नाथ मंदिर के लिए भी फेमस है। इसके अलावा यहां बीच लवर्स भी खूब आते हैं। पुरी का सी-फूड काफी स्वादिष्ट होता है।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com