अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को सरप्राइज सिर्फ बर्थ-डे या मैरिज एनिवर्सरी पर ही देते हैं। ऐसा करके वे एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं, अपनी प्यार और फीलिंग्स जाहिर करते हैं। लेकिन सरप्राइजेजसिर्फ कुछ खास दिनों तक ही क्यों सीमित हों? समय-समय पर जीवनसाथी को गिफ्ट या सरप्राइजेज दिए जा सकते हैं। ऐसा करने से प्यार और गहरा होता है।
1.वीडियो बनाकर सेंड करें
अपनी शादी की वीडियो देखकर अकसर आप खुश होती हैं, आपको वो खूबसूरत पल फिर याद आते हैं। आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन पर भी प्यार भरे मैसेज वीडियोज बनाकर बीच-बीच में पार्टनर को भेज सकती हैं। इसके लिए जीवनसाथी को पता चले बिना उनका वीडियो शूट कर लीजिए, खासकर जब वह अपनी पसंद का कोई काम कर रहे हों, हंस रहे हों या बच्चे के साथ खेल रहे हों। इसके बाद इसे फोन में मौजूद वीडियो एडिटर की मदद से एडिट करें। वीडियो के साथ गाने एड करें और प्यार भरा मैसेज भी लिखें। इस वीडियो को बनाकर अपने हसबैंड के फोन पर सेंड कर दें। यकीन मानिए, यह प्यारा सा वीडियो जीवनसाथी के होंठों पर मुस्कान ले आएगा।
2.ऑनलाइन गिफ्ट मंगवाएं
आजकल ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने और भेजने का जमाना है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर को भी सरप्राइज कर सकती हैं। आप अपने जीवनसाथी की पसंद का गिफ्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। इस बात का ख्याल रखें कि ऑनलाइन गिफ्ट ऐसे समय घर पर पहुंचे, जब पार्टनर मौजूद हो। गिफ्ट आने पर उन्हें ही रिसीव करने को कहें। अपने नाम से आया गिफ्ट पैकेट देखकर पहले उनको हैरानी जरूर होगी, लेकिन आपकी तरफ से गिफ्ट पाकर खुशी भी बहुत होगी।
3.आप बनाएं मूवी प्लान
अकसर वीकेंड पर हसबैंड ही मूवी टिकट खरीदते हैं। लेकिन इस ट्रेंड को बदलें, आप पार्टनर के लिए मूवी देखने का प्लान बनाएं, टिकट खरीदें। दोनों साथ मूवी देखने जाएं। ऐसा करने से आउटिंग भी हो जाएगी और साथ-साथ वक्त बिताने का बहाना भी मिल जाएगा।
4.फैमिली को गिफ्ट दें
आमतौर पर पति या पत्नी एक-दूसरे को ही गिफ्ट देते हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन आप बिना किसी मौके के अपने इन-लॉज को भी अच्छा सा उनकी पसंद का या उनकी जरूरत का कोई सामान गिफ्ट करती रहें। यह बात भी पार्टनर को सरप्राइज देने जैसी होगी। जीवनसाथी को अहसास होगा कि आप उनसे जितना प्यार करती हैं, उतना ही उनके परिवार से भी लगाव रखती हैं, इस बात से रिश्ता मजबूत होगा।