बाराबंकी। अकसर प्याज का छिलका आंसू निकाल देता है लेकिन इधर प्याज और लहसुन की आसमान छूती कीमतों के चलते खरीददारों को आंसू निकल रहे हैं। महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है लहसुन व प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है अब तो यह स्थिति हो गई है कि कभी प्याज छीलने से आंसू निकलते थे अब खरीदने से आंसू निकल आते हैं। लहसुन और प्याज की आसमान छूती कीमतो के चलते रसोई का बजट खड़भड़ा गया है। धीरे-धीरे लहसुन और प्याज के तड़के की आवाजें रसोई में थमती सी जा रही है। कस्बों चौराहों पर लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में वर्तमान समय में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो व लहसुन 130 से 150 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। जिसके चलते गांव में पैदा होने वाला प्याज और लहसुन आम आदमी की पकड़ से बाहर हो गया है। लोन रोटी पर महंगाई की मार के जाते आ कल लोन से प्यार और लहसुन का स्वाद गयाब है। लोगों का कहना है कि अभी आने वाले दो महीने तक प्याज और लहसुन की कीमतों में उछाल रहेगा। नासिक की प्याज उपज मंडी में आने के बाद ही प्याज की कीमतों में नरमी आने की संभावना है।
लहसुन व प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं में हाहाकार
Loading...