इटावा। विकास खंड महेवा में अरसे से तैनात दो ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला भरथना के लिए सीडीओ स्तर से किया गया है। वहीं तीन ग्राम विकास अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। 91 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष में महेवा विकासखंड में अब 25 ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी होंगे मालूम हो अरसे से तैनात चर्चित ग्राम विकास अधिकारी बब्बू राजा जो कि 11 वर्ष से अधिक समय से एक आईएएस अधिकारी की कृपा से तथा राजनीतिक रसूख के चलते तैनात था। जिसके किस्से चर्चे आम थे। उसका स्थानांतरण भरथना के लिए सीडीओ स्तर से किया गया है। उसने पांचवी वार अपना स्थानांतरण रुकवाने के लिए सचिवालय से लेकर सत्तासीन नेताओं की परिक्रमा लगाई। लेकिन सीडीओ के कड़े रुख के चलते उसकी बात नहीं बनी। वहीं ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार भरथना स्थानांतरण किया गया है। तथा बृजभान सिंह का स्थानांतरण चकरनगर के लिए हो गया है। वीडियो अब्दुल वहाब ने इन तीनों को रिलीव भी कर दिया है। इनमें से किसी ने भी रिलीविंग पत्र प्राप्त नहीं किया है। इसके लिए ब्लॉक का पत्र वाहक हाथ पैर मार रहा है। वही ग्राम विकास अधिकारी रामेंद्र कुमार प्रवीण कुमार भरथना से स्थानांतरण महेवा आए हुए हैं। इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी जयचंद ने सैफई से आकर महेवा में अपनी तैनाती करा दी है। इस प्रकार 91 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष में महेवा विकासखंड में 25 ग्राम स्तरीय कर्मचारी हो गए हैं। इनकी ग्राम पंचायतों का आवंटन भी कर दिया गया है।
ग्राम पंचायतों के आवंटन के क्रम में अनुज गुप्ता विधीपुर टकरूपर महिपालपुर करौंदी पंचायतों के सचिव होंगे अंकिता चौधरी असदपुर जैतपुर लखना देहात नंगला बिलेहटी कार्यभार देखेंगी ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार फतेहपुरा नगरिया बुजुर्ग टंडवा इस्माइलपुर भरईपुर का कार्यभार संभालेंगे भगवत दयाल दोहरे लाखी अंदावा सुनवर्षा गजेंद्र सिंह यादव कुनैठा पृथ्वी रामपुर अनुज कुमार यादव मेघुपुर लुधियानी हलु हरा्जपुर सराय इलाही विपिन कुमार नगला कले नगला शुक्ल रमऊपुर परसौली लालपुर आलोक कुमार फूलपुर बिरहीपुर धर्मपुर ईश्वरीपुर रामेंद्र कुमार महेवा निवाड़ी कला कुड़रिया बीरपुर सलेमपुर बृजेंद्र सिंह धनगर इंद्रोसी जयमलपुर बिजौली जयचंद्र इकनौर व्यासपुर दाईपुर बहेड़ा अशोक सिंह परिहार सब्दलपुर दाउदपुर सराय मिट्ठे रतनपुर विश्नोई आशा देवी बकेवर देहात मनोज कुमार मिश्रा नवादा खुर्द कला बहादुरपुर धार चंदौली लवेदी विजेंद्र वीर सिंह सराय जलाल कर्वा बुजुर्ग ददौरा उधनपुरा बृजेंद्र कुमार यादव आनेपुर राहतपुर कुशगंवा आहिरान लक्ष्मी भदौरिया इंदिरावखी पेवली इंदिरापुर मुकुटपुर प्रवीण कुमार यादव उरेंग इकघरा सैदपुर पिलखना शैलेंद्र कुमार मड़ौली नंदगवां सिंगोली निवाड़ी खुर्द हेमंत कुमार नौधना शेरपुर रसूलपुर जगमोहनपुर अहेरीपुर सुधीर कुमार खितौरा मुरैना कला खुर्द मेहंदीपुर बेरी खेड़ा सौरभ कुमार इगुर्री धौरखा तुरकपुर पहाड़पुर बमहौरा हुमायूंपुर यशवीर सिंह गौतमपुर किरतपुर बराउख पुरावली विवेक चौधरी पिपरी पुर घार चंद्रपुरा मनिया मऊ नांगरी लोलपुर प्रवीण कुमार उझियानी दिलीप नगर पंचायतों का कार्यभार संभालेंगे उपरोक्त आवंटन सीडीओ स्तर से डीपीआरओ द्वारा किया गया है। वहीं सचिव बृजभान की ग्राम पंचायतों दांदरपुर नसीरपुर बोझा का आवंटन अभी नहीं हुआ है। इस संबंध में एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत ने बताया इनकी पंचायतों का आवंटन भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा।