नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीज़ल के दाम में दिल्ली में 19 पैसे और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बदलाव दैनिक स्तर पर किया जाता है, और हर रोज़ किए जाने वाले बदलाव देशभर के पेट्रोल पंपों पर सुबह से लागू किए जाते हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सूचना के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमशः 72.71 रुपये प्रति लीटर तथा 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गईं. मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमशः 78.39 रुपये प्रति लीटर तथा 69.24 रुपये प्रति लीटर हो गईं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 75.43 रुपये प्रति लीटर हुए, जबकि डीज़ल की कीमत यहां 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गई. चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमशः 75.76 रुपये प्रति लीटर तथा 69.77 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं. देश में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों तथा विदेशी मुद्रा की कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं.
लगातार तीसरे दिन भी जारी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी, जानिये क्या है दाम
Loading...