ब्रेकिंग:

लखीमपुर खीरी में स्थिति नियंत्रण होने के बाद ही विपक्ष का जाना सम्भव: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। विपक्षी दलों के लखीमपुर खीरी जाने पर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हो जाए, अंतिम-संस्कार हो जाए। इन सारी चीजों के हो जाने के बाद उनको जाने दिया जाएगा।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को पत्रकारवार्ता कर विपक्षी दलों को लखीमपुर न जाने दिए जाने पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि लखीमपुर आपको जाना है कुछ दिन बाद चले जाइएगा। आप पीड़ित परिवारों से मिलें इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन, माहौल बिगाड़ने के लिए इजाजत नहीं दी जाती सकती।

कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इतिहास गवाह है कि इस आजाद देश में अगर सरदारों पर नरसंहार हुआ है तो वह कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है और इमरजेंसी लगाकर किया गया है। ये भूल जाते हैं जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी तो नरसंहार सरदारों पर हुआ था, सिख समुदाय पर किया गया था।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com