अशाेक यादव, लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। लखीमपुर खीरी में हुई कल 3 अक्टूबर की घटना के विरोध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया 3 अक्टूबर 2021 लखीमपुर खीरी में किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र मोनू टेनी ने अपनी कार द्वारा कुचल कर मार डाला किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए पिछले 1 वर्ष से शांति पूर्वक लड़ रहे हैं। किसानों पर हुए इस जघन्य अपराध पर राष्ट्रीय लोक दल शोक संवेदना व्यक्त करता है।
साथ ही साथ मांग करता है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के पैनल से कराने का त्वरित आदेश पारित करने का कष्ट करें भड़काऊ भाषण देने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री उनके पुत्र मोनू टेनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर सापेक्ष गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
इसके संबंध में राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है शहीद किसानों के परिवारों को एक एक करोड़ रुपए की सहायता धनराशि दिलाई जाए तथा परिवार के एक एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाई जाने तथा उक्त घटना का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालों में, जिला उपाध्यक्ष जावर खान, युवा क्षेत्र के उपाध्यक्ष, शाहनवाज मलिक महानगर अध्यक्ष सैयद राशिद अली रिजवान मलिक यावर अली इमरान हुसैन राजवीर सिंह गुर्जर करण पाल सिंह काजी मूरत हुसैन एडवोकेट मतलूब अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज खान नईक अंसारी मोहम्मद अनवर मलिक अशरफ अली आदि लोग मौजूद रहे।