ब्रेकिंग:

लखीमपुर कांड पर बोले CM योगी, मंत्री के बेटे के शामिल होने के कोई साक्ष्य नहीं

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर हिंसा को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ बोला है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जो घटना हुई उसमें अजय मिश्र टेनी के पुत्र का अभी तक हाथ होने का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका, राहुल और अखिलेश से पूछना चाहता हूं, कोरोना काल में ये सभी लोग कहां थे? प्रियंका ने गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाया, शायद जनता की मंशा भी यही है। सीएम योगी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में ये बातें कहीं हैं।

बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कभी उसके नेपाल में होने की जानकारी मिल रही है तो कभी उत्तराखंड की लोकेशन सामने आ रही है। पुलिस ने उसके घर के बाहर पूछताछ के लिए नोटिस भी लगाया है।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि सिर्फ आरोप के आधार पर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी और जो भी इसमें सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com