इटावा। कस्बा लखना स्थित मिडिल स्कूल के नीचे स्थित जामा मस्जिद पर लखना चेयरमैन डा समीर प्रकाश त्रिपाठी द्वारा रोजेदारों को जुमा के मौके पर रोजा इफ्तार कराया गया। इस मौके पर कस्बा के तमाम रोजेदार व सभासद उपस्थित रहे। रमजान के महीने में कस्बा लखना में जामा मस्जिद में लखना चेयरमैन डा समीर प्रकाश त्रिपाठी द्वारा रोजेदारों को जुमा के मौके परदेर शाम रोजा अफ्तार कराया गया। इस अवसर पर सभी हिन्दू मुस्लिम धर्मालाम्बियों से आपस में त्यौहार मनाने को कहा। वहीं इस मौके पर चेयरमैन डा त्रिपाठी ने कहा कि यह पर्व हर वर्ष बड़े ही तालमेल के साथ कस्बा लखना में मनाया जाता है। और इस अवसरपर कस्बा की साफ सफाई की व्यवत चुस्त दुरुस्त है। पेयजल आपूर्ति लगातार चल रही है। यह आपसी तालमेल लगातार बरकार रहे।
यही मंशा है।रोजा अफ्तार के समय मुख्य रुप से समाजसेवी सौरभ त्रिपाठी, ससांसद शिव कुमार चौहान, सुनील चक, दिनेश यादव, संतोष पोरबाल, आफताब अहमद, रजनी त्रिपाठी, नीता दुबे, मंजूदिबाकर, सूरज बाथम ,के अलाबा बिपिन दीक्षित, रोहितसिंह, इकबाल खां, उपेन्द्र सिंह,व रोजेदार मु आशिफ, मु शफी, मु आरिफ ,मु आफताब, हाजी हसमुद्दीन खां, इसरारखां, समीर खां, सानू राईन, फिरदौस खां सहित अन्य सैकडों लोग शामिल रहे। रमजान के महीने में कस्बा लखना में जामा मस्जिद में लखना चेयरमैन डा समीर प्रकाश त्रिपाठी द्वारा रोजेदारों को जुमा के मौके परदेर शाम रोजा अफ्तार कराया गया। इस अवसर पर सभी हिन्दू मुस्लिम धर्मालाम्बियों से आपस में त्यौहार मनाने को कहा। वहीं इस मौके पर चेयरमैन डा त्रिपाठी ने कहा कि यह पर्व हर वर्ष बड़े ही तालमेल के साथ कस्बा लखना में मनाया जाता है।