अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘नैमिषारण्य VVIP गेस्ट हाउस’ का लोकार्पण किया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी VVIP गेस्ट हाउस में मौजूद रहे। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कई जगहों के नाम भी बदलें।
डालीबाग, लखनऊ स्थित विशिष्ट अतिथिगृह का नाम बदलकर अब विशिष्ट अतिथि गृह ‘यमुना’ हो गया है। वहीं लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य अतिथिगृह का नाम बदलकर अब राज्य अतिथि गृह ‘गोमती’ कर दिया गया है, जबकि मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह का नाम राज्य अतिथि गृह ‘सरयू’ हो गया है। साथ ही बटलर पैलेस, लखनऊ में बने अति विशिष्ट अतिथिगृह के नाम के साथ नैमिषारण्य शब्द जोड़ दिया गया है।