ब्रेकिंग:

लखनऊ: International Airport पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लगातार लोगों में भय का माहौल बना है। यही वजह है कि देश-विदेश से आने वाले हर यात्री पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की पैनी नजर है।

वहीं राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार को हड़कंप मच गया जब यूनाइटेड किंगडम से दुबई होते हुए लखनऊ पहुंचा एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित मरीज लखनऊ के गोमती नगर का रहने वाला है।

लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक यात्री सघन जांच अभियान में कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि यह मरीज बिना किसी लक्षण का हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की वजह से इनके आसपास बैठे लोगों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

वहीं संक्रमित मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंनसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा की संक्रमित मरीज में कोरोना का नया वैरीएंट ओमिक्रॉन है, या नहीं।

कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर गृह विभाग की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एयरपोर्ट वाले जिलों में एक-एक कोविड अस्पताल चिह्नित कर उन्हें विदेश से आए यात्रियों के आइसोलेशन के लिए रिजर्व किया गया है।

इसके लिए जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों व सीएमओ से दो दिन के अंदर निरीक्षण आख्या पेश करने को कहा गया है। इस नए खतरे को लेकर गृह विभाग के कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com