अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में पहली बार हो रहे पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियों में बदलाव किया है। 20 नवंबर को प्रस्तावित तीन दिवसीय सम्मेलन अब 19 नवंबर से शुरू होगा।
इसका शुभारंभ 19 नवंबर को अमित शाह केंद्रिय ग्रह मंत्री करेंगे और 20 व 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय में इन दिनों तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं। चाहे वो साफ सफाई के इंतजामात हो या सुरक्षा के सब कुछ चकाचौंध की जा रही है। इसी सिलसिले में बीते दिनों आइबी के निदेशक ने लखनऊ पहुंचकर खुद सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया था और कई अहम निर्देश दिए थे।
बताया गया कि सम्मेलन में आइबी के अधिकारियों को मेडल भी वितरित किए जाएंगे। डीजीपी मुख्यालय के अलग-अलग हाल में विभिन्न बैठकें आयोजित होंगी। सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजीपी, अद्र्धंसैनिक बलों, जांच व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।