लखनऊ। राजधानी में बेसिक शिक्षा विभाग में 97000 नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षकों ने विधानसभा का घेराव किया। बडी संख्या में प्रशिक्षक बापू भवन से लेकर विधानसभा तक जमा हैं।
वहीं, प्रशिक्षित लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर डीएलएड छात्र नेता भानु प्रताप शुक्ल का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड धारी प्रशिक्षित करीब 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव है। आचार संहिता लागू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। डीएलएड प्रशिक्षितों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। डीएलएड का प्रशिक्षण परीक्षा नियामक की ओर से 2017 से प्रारंभ किया गया। तब से बेसिक शिक्षा में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं आई है।