अशाेक यादव, लखनऊ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्मण कार्य तेज गति से चल रहा हैं। जिसमें अब तक 222 किमी लंबाई में बिटुमिनस स्तर का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में 74 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। ये जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवीनाश कुमार अवस्थी ने दी है। वह शुक्रवार को 69वीं बोर्ड बैठक यूपीडा कार्यालय पर कर रहे थे।
बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर 4 फ्यूल स्टेशन स्थापित किए जाने के लिए सरकारी और निजी आयल मार्केटिंग कंपनियों से कंपनी ओन्ड आपरेटेड पद्धति पर फ्यूल स्टेशन के लिए निविदा अमंत्रित किया है। जिसके लिए निविदा अभिलेख आरएफक्यू कम आरएफपी तैयार कर निविदा मूल्यांकन समिति से पहले ही अनुमति ली जा चुकी है।
मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस्वे परियोजन के सिविल निर्माण कार्य के लिए वित्तिय व्यवस्था के लिए निदेशक मंडल ने एस.बी.आई कैपिटल मार्केटस, लिमिटेड के संशोधित प्रस्ताव का अवलोकन करके मुख्य कार्यपालक अधिकारी को आगे की कार्यवाही हेतु आदेश दिया।
बताया कि गंगा एक्सप्रेस हेतु भूमी अधिग्रहण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जिसमें 6900 हेक्टेयर भूमि का क्रय किया जा चुका है। गाजीपुर- बलिया -मांझीघाट परियोजना के अंर्तगत एन.एच.ए.आई को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि को सौपने से संबंधित राज्य सरकार और एन.एच.ए.आई के बीच एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर के बाद आगे की कार्रवाई के लिए स्वीकृति ली गई।