अशाेक यादव, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीट जोड़े जाने की मांग को लेकर एक बार फिर बुधवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर जोर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान 8 अभ्यर्थी निदेशालय के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़ गये, इस बात की सूचना मिलते भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। टंकी पर चढ़े अभ्यर्थियों की मांग है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 22 हजार और पदों को शामिल कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाये।
इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने का प्रयास किया, मगर उन्होंने किसी की एक न सुनी। सुबह 11.00 बजे शुरू हुआ प्रकरण दोपहर तक जारी रहा। इससे पहले मंगलवार को अभ्यर्थियों ने पहले शिक्षा निदेशालय का फिर भाजपा कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया था।
मगर भाजपा कार्यालय के पास पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्हें रोक लिया। विरोध के दौरान महिला अभ्यर्थी सड़क पर लेट गईं थी और नौकरी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगीं थीं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि न्यायालय ने 1.37 लाख पदों को दो भर्ती प्रक्रिया के तहत भरने का आदेश दिया था, ऐसे में शेष पद अगली भर्ती में क्यों? इसी भर्ती में क्यों नहीं?
अभ्यर्थियों ने कहा सरकार के अनुसार प्रदेश में करीब ढाई लाख पद खाली हैं, इनमें 22 हजार खाली पदों के अलावा भी तमाम पद ऐसे हैं जिन पर सरकार भर्ती कर सकती है। इसके अलावा बहुत से बीएड अभ्यर्थियों के पास यह अंतिम मौका था, क्योंकि उम्र के कारण बीएड के लिए 2011 के बाद कोई भर्ती प्राइमरी में नहीं आई।