अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे प्रदेश में 19 दिसंबर से रथ यात्रा निकालेगी। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर शनिवार को रथ यात्राओं को लेकर बैठक संपन्न हुई। भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि भाजपा की रथयात्रा अंबेडकर नगर से शुरू होगी।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसी समय 19 दिसंबर को ही अन्य 5 जगहों से भी रथ यात्रा निकली जाएगी।
इनमें से बिठूर से निकलने वाली रथयात्रा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। बता दें कि ये यात्राएं प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में होगी। इन यात्राओं के लिये बनाये गये अलग-अलग रूट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सात्रायें सफल बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।