ब्रेकिंग:

लखनऊ से कुम्भ मेला श्रद्धालुओं के लिये 30 मिनट के अन्तराल पर बस सेवा उपलब्ध

लखनऊ। प्रयागराज की पुण्य भूमि पर गंगा यमुना एवं सरस्वती के संगम स्थल पर आयोजित हो रहे कुम्भ मेला 2019 में श्रद्धालुओं,यात्रियों को, प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक यात्रा सुलभ कराने में उ0प्र0 परिवहन निगम सदैव तत्पर रहता है। प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रान्ति दिनांक 15.01.2019 पर प्रशासन द्वारा अनुमानित तीर्थयात्रियों की संख्या 120 लाख के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आलमबाग, चारबाग एवं कैसरबाग बस स्टेशन से लगभग 30 मिनट के अन्तराल पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी जो कि प्रयागराज के देव प्रयाग (रूदापुर) अस्थाई बस स्टेशन एवं बेला कछार, पार्किंग स्थल तक ही जायेगें, वहॉं से श्रद्धालुओं को संगम स्थल के निकट तक जाने के लिए सिटी बस,शटल बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

शटल बसें शहर के चारों तरफ बने अस्थाई बस स्टेशनों से संगम स्थल के निकट पहुचने हेतु संचालित कराया जा रहा है, जिससे शहर में विभिन्न पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र तथा शहर के अन्दर आने वाले समस्त तीर्थ यात्रियों विशेषकर महिला एवं वृद्ध तीर्थ यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रथम मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर दिनांक 14.01.2019 व 15.01.2019 एवं 16.01.2018 तक शटल बसें निःशुल्क संचालित की जायेंगी। कुम्भ मेला 2019 के प्रथम चरण पर्व पर समस्त क्षेत्रोें से प्रयागराज के लिए कुल 2500 बसे संचालित की जायेगी। कुम्भ मेला 2019 में सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालु 07 प्रमुख दिशा मार्ग-1.जौनपुर दिशा मार्ग, 2.वाराणसी दिशा मार्ग, 3.मिर्जापुर दिशा मार्ग, 4.रीवां-चित्रकूट दिशा मार्ग, 5.कानपुर दिशा मार्ग, 6.लखनऊ दिशा मार्ग व 7.प्रतापगढ़-अयोध्या दिशा मार्ग से रोडवेज बस द्वारा कुम्भ प्रयागराज पहुॅच सकते हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा युवाओं को नौकरी नहीं, महंगाई – बेरोजगारी – भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com