अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ‘संविधान बचाओ-संकल्प यात्रा’ 15 जिलों में की जाएगी। आज यानि 31 अगस्त से इसका पहला चरण शुरू होगा। यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर तक जाएगी। यात्रा कुल 8 चरणों में पूरी की जाएगी। 1 सितम्बर को मुरादाबाद से होते हुए बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद पहुंचेगी। 2 सितम्बर को सम्भल और सहारनपुर, 3 सितम्बर को सहारनपुर, शामली, कैराना और मुजफ्फरनगर, 4 सितम्बर को मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ यात्रा पहुंचेगी।
‘संविधान बचाओ संकल्प यात्रा’ को लेकर समाजवादी पार्टी का मानना है कि लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्से का सही इस्तेमाल 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में किया जा सकता है। ‘संविधान बचाओ संकल्प यात्रा’ से पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ‘जनाक्रोश’ और ‘जनक्रांति यात्रा’ की जा चुकी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में ‘किसान नौजवान और पटेल यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में जाएगी।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘जनादेश यात्रा’ के तहत भ्रमण जनसम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 1 सितंबर से शुरू होने वाला है। अखिलेश यादव का कहना है कि 2022 में सूबे की खुशहाली और तरक्की के लिए ही ‘जनादेश यात्रा’ को लाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनता की खुशहाली और यूपी को क्रइम फ्री करना है।