ब्रेकिंग:

लखनऊ: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल….

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी की सड़कों को संवारने और गड्ढा मुक्त बनाने का अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है। बावजूद इसके लखनऊ के विभिन्न प्रमुख मार्गों की स्थिति बद से बदतर है। इसमें से कुछ सड़कें तो ऐसी हैं जो सालों से अपने संवरने का इंतजार कर रही हैं।

कुछ सड़कों के नवीकरण का कार्य तो शुरू हो चुका है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के कारण अभी भी सड़क के किनारे गड्ढे बने हुए हैं। लिहाजा सरकार के निर्देशों का असर जिम्मेदारों पर कुछ खास नजर नहीं आया है। यहीं वजह है कि अभी भी यह लोग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं।

टीले वाली मस्जिद से लेकर डालीगंज पुल तक खुदी पड़ी है रोड, कैसरबाग के परिवहन निगम कार्यालय के पास गड्ढा, नेशनल पीजी कॉलेज चौराहे पर गड्ढा, हजरतगंज स्टेट बैंक के सामने की सड़क बरसात में बह गई। होटल क्लार्क अवध से नेशनल चौराहे तक करीब 20 गड्ढे, शाहंजफ रोड पर करीब 18 गड्ढे, रजा मार्ग मालएवेन्यु में 3 गड्ढे, नरही चौकी के बगल में दो बड़े गड्ढे जो बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी लखनऊ की सूरत को पूर्ण रूप से बदला जाएगा। जहां 70 करोड़ रुपए की लागत से लखनऊ के प्रमुख सड़कों को चिन्हित कर उसमें मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे।

हाल में हुई बैठक के दौरान महापौर ने बजट जारी कर इसकी अधिसूचना दी है। गठित समिति ने सर्वे कर उन 32 प्रमुख सड़कों को चिन्हित कर लिया है। जिसकी रखरखाव और मरम्मत 3 अक्टूबर से पहले पूरी कर ली जाएगी।

अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ, वीवीआईपी गेस्ट हाउस से लखनऊ- कानपुर मार्ग, अमौसी एयरपोर्ट से वीआईपी गेस्ट हाउस तक, हुसडिया से इंदिरा नगर प्रतिष्ठान चौराहा, कानपुर रोड से कमता चौराहा से शहीद पथ, अयोध्या रोड से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लोहिया राम मनोहर अस्पताल चौराहा इंदिरा नगर प्रतिष्ठान चौराहे तक,

हजरतगंज से टीले वाली मस्जिद रोड पॉलिटेक्निक चौराहे से विक्रमादित्य चौराहे व लोहिया पथ के मार्ग, शहीद पथ सर्विस लेन से अर्जुनगंज, लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग सहित पद से राजभवन की ओर, सीआरपीएफ कार्यालय से लोहिया संस्थान के मध्य, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से ऑडिट भवन, अयोध्या मार्ग एवं हाई कोर्ट सर्विस लेन, हुसडिया चौराहा से शहीद पर सर्विस लेन की होगी मरम्मत।

इसके अलावा दयाल पैराडाइज से शंकर चौराहा और मनोज पांडे चौराहा, आर्यन चौराहे से विधानसभा गेट नंबर 8, सिटी मोंटेसरी स्कूल चौराहे से दयाल पैराडाइज, इमामबाड़े से टीले वाली मस्जिद, ताज होटल से समता मूलक चौराहा, अंबेडकर चौराहे से 1090 चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा से अंबेडकर चौराहा, कैसरबाग चौराहे से बापू भवन चौराहे तक,

कैसरबाग चौराहे से लाल बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक तक, परिवर्तन चौक, राना प्रताप मार्ग, नेशनल पीजी कॉलेज से एम बी आई, बैकुंठ बैकुंठ धाम से होते हुए नेशनल पीजी कॉलेज तिराहा, हनुमान सेतु होते हुए डालीगंज पुल, डीएम आवास से परिवर्तन चौक, शहीद पथ सर्विस लेन अर्जुनगंज, लोहिया संस्थान से सीआरपीएफ कार्यालय, आर्यन चौराहे से बापू भवन चौराहा तक की होगी मरम्मत।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com