ब्रेकिंग:

लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को PSA ऑक्सीजन प्लांट किया गया भेंट

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुरुवार को डिजिटल माध्यम से संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को 1 हजार लीटर क्षमता का PSA ऑक्सीजन प्लांट भेंट किया गया। इस आक्सीजन प्लांट से वर्तमान में पी. एम. एस. एस. वाई ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। वहीं नई इमरजेंसी ब्लॉक के क्रियान्वित होते ही इस ऑक्सीजन प्लांट की ओर से वहां निर्बाधित ऑक्सीजन आपूर्ति प्रदान की जाएगी।

बता दें कि भारत सरकार की ओर से पीएम केयर्स फंड से उत्तर प्रदेश में 127 आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, चिकित्सा शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, स्वाति सिंह भी उपस्थित थी।

संस्थान के निदेशक आर के धीमन ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री की ओर से चलाई गई जन कल्याण योजनाओं की काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वी के पालीवाल व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com