अशाेक यादव, लखनऊ। शाइन सिटी घोटाला मामले में एसटीएफ ने मंगलवार को पीजीआई थाना क्षेत्र से दो और जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गए आरोपियों पर कंपनी में करीब 100 करोड़ रुपए निवेश कराए जाने का आरोप है। प्रदेश में एमडी आशिफ नसीम समेत 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जबिक मुख्य आरोपी सीएमडी राशिद नसीम फरार है। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में शाइन सिटी से संबधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।
मंगलवार को एसटीएफ और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की संयुक्त टीम ने पीजीआई के तेलीबाग स्थित शनी मंदिर के पास से लखनऊ कैंट निवासी मो शाहिद व मो तौसिफ को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो मोबाइल, डीएल और आधार कार्ड मिला।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने साल 2016 में शाइन सिटी में एसोसिएट के रूप में काम करते थे। कपंनी में पैसे निवेश कराने के लिए ग्राहकों को कई प्रकार का लालच देकर कंपनी में पैसा जमा करवाते थे। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता था। कुछ दिन बाद जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने काम छोड़ दिया था।
कंपनी में डेढ़ साल में दोगुना धन वापस करने और एक की खरीद पर दूसरा सामान निशुल्क दिए जाने की योजना थी। इसके अलावा कार डिस्काउंट, गीत ज्वेलरी, क्रिप्टो करेंसी जैसी योजनाएं बनाई गई थी। जिसके जरिए एक दूसरे को एसाेसिएट अपने नीचे जिसे जोड़ता था। उस पर भी कमीशन मिलता था।