ब्रेकिंग:

लखनऊ: वैक्सीनेशन सेंटर में दिखी महिलाओं की लंबी कतार, टीकाकरण के चौथे चरण में भी अव्वल रही राजधानी

अशाेक यादव, लखनऊ। अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ती नजर आने लगी है। इससे ये साबित हुआ कि महिलाओं की वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरुकता अधिक है। सिविल अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर बूथ नम्बर 4 की लाइन में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की कतार दिखी। जिसमें अधिकतर लोग कोविड की पहली डोज लगवाने के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाएं थी।

सिविल अस्पताल आई नरही निवासी अमिता शुक्ला ने बताया कि वैक्सीन लगवाने वालो की भीड़ ज्यादा होने के कारण उन्हें काफी समय इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें आज वैक्सीन की पहली डोज लगी जिसके लिए वो सुबह से आई हुई थी। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वैक्सीन लगने में काफी समय लग गया।

कुछ ऐसा ही हाल झलकारी बाई अस्पताल का भी रहा जहां कोविड टीकाकरण के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाएं उपस्थित रहीं। जिसमें अधिक संख्या में महिलाओं ने कोरोना का टीकाकरण करवाया। महिला अस्पताल झलकारी बाई आयी कैण्ट निवासी रानी ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए वो काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन स्लॉट खाली न मिलने के चलते उन्हें वैक्सीन लगवाने में इतना विलंब हुआ।

कोरोना टीकाकरण करने के चौथे चरण में लखनऊ चौथी बार अव्वल नम्बर पर रहा। जिसमें कोरोना का टीका लेने वाली संख्या में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली। जो कि कोरोना टीकाकरण अभियान में मेगा अभियान का हिस्सा बन रहा है। साथ ही कोरोना कैंप के केंद्रों में हर कोई कोरोना का पहला टीका लगवाने के लिए उत्साहित दिख रहा है।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com