लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में अन्तिम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन हो रहा है। 23 अगस्त को विविध परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। राजकीय शोक की वजह से इन परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए परीक्षा नियंत्रक ने नई तिथियां घोषित कर दी हैं।
23 अगस्त को होने वाली बीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा अब 24 अगस्त को होगी। इसी क्रम में 23 अगस्त को बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 अगस्त, एमए इन एचसीवाईसी चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय प्रश्न पत्र की अब 29 अगस्त, पीजी डिप्लोमा इन योगा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 29 अगस्त को होगी।
इसके साथ ही 24 अगस्त को प्रस्तावित सर्टिफिकेट इन योगा का द्वितीय प्रश्न 24 अगस्त को होना था। जो अब 28 अगस्त को होगा।