अशाेक यादव, लखनऊ। जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से विकास खंड परिसर बख्शी का तालाब में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि विधायक अविनाश त्रिवेदी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बैशाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र वितरित करते हुए कुल 71 लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
शिविर में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि खंड विकास अधिकारी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर रही हैं।
किसी दिव्यांग जन को अगर सहायक उपकरण या दिव्यांग पेंशन जैसी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो खंड विकास अधिकारी कार्यालय आकर बताए उसकी समस्या का त्वरित समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
शिविर समापन के बाद सभी लाभार्थियों को जलपान दिया गया जलपान करने के बाद लाभार्थी खुशी खुशी अपने घरों को लौट गए।
शिविर में मुख्य रूप से विधायक अविनाश त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, जिला दिव्यांग जन अधिकारी कमलेश वर्मा, एडीओ पंचायत हरिशंकर यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष आलोक चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह सहित कई गांवों के प्रधान व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।