ब्रेकिंग:

लखनऊ: विधान भवन के सामने खनन ठेकेदार ने साथी संग किया आत्मदाह का प्रयास, जानें मामला

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन के सामने एक खनन ठेकेदार ने अपने साथी के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से बचा लिया और वहां से उसे सीविल अस्पताल ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाने में अपनी ट्रक सीज होने के बाद ठेकेदार ने परेशान होकर विधानसभा के सामने आत्मदाह करने को पहुंचा गया। विधान भवन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।

बता दें विधानसभा के सामने आज मंगलवार दोपहर खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह अपने साथी हरिराम के साथ खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों जब तक खुद को आग लगाते इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला और उनकी टीम में दोनों को पकड़ लिया। ठेकेदार और उनके साथी को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने 4 दिसंबर को देर रात ठेकेदार के तीन डंपर और एक पोकलैंड गाड़ी सीज की थी। इसकी रिपोर्ट भी खनन विभाग को भेज दी थी।

शिव मिलन सिंह मूल रूप से प्रयागराज गणेशपुर हरिया के रहने वाले हैं और उनके साथी हरिराम जोधपुर राजस्थान के हैं‌। दोपहर वाह विधान भवन के पास गश्त कर रहे थे। इस बीच दोनों ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों खुद को आग लगाते हैं जब तक विधान भवन के बाहर आत्मदाह सेल के पुलिसकर्मियों और उधर से गुजर रहे इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला दौड़े और माचिस छीन ली। दोनों को आनन-फानन में उठाकर लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय ले जाया गया।

दोनों से पूछताछ में मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि गलत तरीके से उनके तीन डंपर और एक पोकलैंड सीज कर दी गई है। पुलिस उनसे रुपए की मांग कर रही थी। मांग पूरी ना होने पर गलत तरीके से उनके वाहनों पर करवाई कर दी गई। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और मोहनलालगंज पुलिस को दे दी गई है। वही इंस्पेक्टर मोहनलाल गंज महेश दुबे ने बताया कि बीते चार नंबर को खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह और उनके साथी सिसेंडी के कोडरा रायपुर में खनन करा रहे थे तभी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की थी।

तीन डंपर और एक पोकलैंड सीज कर दी थी। मामले की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई थी। खनन विभाग ने जुर्माना लगाया है। उससे बचने के लिए दोनों पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों के आरोप निराधार हैं। खनन में गाड़ियां पकड़े जाने के बाद ही जीडी में भी दर्ज कर दी गई थी। वहीं ग्रामीणों ने भी दोनों पर अवैध रूप से खनन और खेत को जाने वाली लहर को पाटने का आरोप लगाया था। एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों की हालत सामान्य है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com