अशाेक यादव, लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधान सभा का घेराव करने का निर्णय लिया है। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा।
उन्होंने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं का संरक्षण, उनका मानदेय बढ़ाया जाना, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर कई बार शासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर शनिवार को एक बैठक की गई। इस बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष नारायण दुबे , ओम प्रकाश पांडे, महामंत्री निरंजन कुमार श्रीवास्तव, कार्यवाहक महामंत्री रेनू मिश्रा, हरगोविंद यादव, अजय लक्ष्मी यादव, श्वेता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।