अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानभवन के सामने आज मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन विधानभवन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते ही बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक आत्मदाह करने वाला युवक राजधानी लखनऊ के ठाकुर गंज निवासी बताया जा रहा है। युवक ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।